शतरंज की चालों का ख़ौफ़ उन्हें होता है, जो सियासत करते हैं,
हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी हैं, न हार की फिक्र, न जीत का जिक्र।
Category: Sad Bewafa Shayri
उसकी आदत है
उसकी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना…
उसकी कोशिश है किसी और को अच्छा ना लगु में ..!!!
रहकर तुझसे दूर कुछ
रहकर तुझसे दूर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने….
ना होठ हिले फिर भी तुझे हर पल पुकारा मैंने.
कहते है के
कहते है के पैसा बोलता है
हमने पैसे को बोलते तो नहीं देखा
पर कई यो को चुप करवाते जरूर देखा है|कहते है के पैसा बोलता है
हमने पैसे को बोलते तो नहीं देखा
पर कई यो को चुप करवाते जरूर देखा है|
न जाने क्या
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है …!!!..
तूने ही किया था
तूने ही किया था मुझे मोहब्बत की कश्ती में सवार
अब आँखें न फेर, मुझे डूबता भी देख …
और कितने इम्तेहान
और कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तू
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यों|
बुरे भी नहीं थे हम
जब मिलोगे किसी और से तो मान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम|
बहुत कुछ सोंचा
बहुत कुछ सोंचा,बहुत कुछ था कहना
फिर हुआ यू,की लफ्जों ने,चुना खामोश रहना..!!
ये अलग बात है
ये अलग बात है कि वो ही न समझे हमको….
हमने जिनसे दिल से नही ,,रूह से मोहब्बत की थी।