Hal to puch luu tera par darta hu aawaz se teri..
Jab jab suni he kambakt mahoobat hi hui he..
Category: Sad Bewafa Shayri
bhulaya nahi jaata
Hamse bhulaya nahi jaata ek uska pyaar,
log jigar vale hai, jo roj naya mahbub bana lete hai..
Usne chupke se
Usne chupke se meri aankho par hath rakhkar pucha batao kaun,
mai muskarakar dhire se bola “Meri zindagi”..
Silsila ye chahat ka
Silsila ye chahat ka dono taraf se tha,
vo meri jaan chahti thi aur mai jaan se jyaada use..
Badi barkat hai
Badi barkat hai tere ishq mai, jab se hua hai,
koi dusra dard nahi hota..
ठोकरें खाने के बाद
तमाम ठोकरें खाने के बाद, ये अहसास हुआ
मुझे..
कुछ नहीं कहती हाथों की लकीरें,खुद बनानी पङती हैं बिगङी
तकदीरें
खूबसूरती से धोका
खूबसूरती से
धोका, न खाइये जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो
मांगती तो खून ही है….!
दिल में क्या है
दिल में क्या है कभी ये पता भी करो,
साथ अपने कभी तो रहा भी करो.
है ये बीमार मौसम तो इसके लिए,
कुछ दवा भी करो कुछ दुआ भी करो.
जैसे रोते हो तुम अपनी तन्हाई में,
वैसे खुल कर कभी तो हँसा भी करो.
अब तो रिश्ते निभाने की ये शर्त है,
तुम वफ़ा के लिए कुछ वफ़ा भी करो.
या तो घर पे न रक्खो कोई आईना ,
वर्ना इसके लिए कुछ सजा भी करो.
ये सफ़र तो कटेगा फ़क़त इस तरह,
कुछ कहा भी करो कुछ सुना भी करो.
जिसकी तख्ती लगा ली है दीवार पर,
नाम उसका कभी तो लिया भी करो..
घोंसले की फिक्र
घोंसले की फिक्र नें कैदी बनाकर रख दिया..
पंख सलामत थे मेरे पर मैं उड़ न सका…!!
बिना मतलब के अल्फ़ाज़
तुम बिन कुछ यूँ हूँ मैं…
जैसे बिना मतलब के अल्फ़ाज़