निशान बाकी है

निशाने चूक गए सब, निशान बाकी है…

शिकारगाह में खाली मचान बाकी है…

फिर एक बच्चे ने लाशों के ढेर पर चढ़कर…

ये कह दिया अभी खानदान बाकी है…..!!!!

उम्मीदों का दामन

उम्मीदों का दामन थाम रहे हो, तो हौसला कायम रखना…
क्योकि…!!!
जब नाकामिया चरम पे हो, तो कामयाबी बेहद करीब होती है…

कभी कभी सोचता हूँ

कभी कभी सोचता हूँ कि इस उदास मौसम में…
मेरी आँखों पर हाथ रखकर अपने,
धीरे से करीब आकर……
मेरे कानों में कहे….

पहचान लो तो हम तुम्हारे,
ना पहचानो तो तुम हमारे ।