जब हो थोड़ी फुरसत, तो अपने मन की बात हमसे कह लेना…….
बहुत खामोश रिश्ते…. कभी जिंदा नहीं रहते…!!
Category: Sad Bewafa Shayri
निशान बाकी है
निशाने चूक गए सब, निशान बाकी है…
शिकारगाह में खाली मचान बाकी है…
फिर एक बच्चे ने लाशों के ढेर पर चढ़कर…
ये कह दिया अभी खानदान बाकी है…..!!!!
जो लिबासों को
जो लिबासों को बदलने का शौक़ रखते थे,
आखरी वक़्त ना कह पाए क़फ़न ठीक नहीं…!!
मैने मुस्कुरा के कहा
उसने मुझ से पूँछा
ऐसी जगह बताओ
जहाँ में नहीं हूँ मैने मुस्कुरा के कहा
बस मेरे नसीब में
Khud Ka Sukoon
Khud Ka Sukoon Mita
Lete Hain Wo ..
Dusron Ki Zindagi Mein
Taank-Jhaank Karte Hain Jo
उम्मीदों का दामन
उम्मीदों का दामन थाम रहे हो, तो हौसला कायम रखना…
क्योकि…!!!
जब नाकामिया चरम पे हो, तो कामयाबी बेहद करीब होती है…
कभी कभी सोचता हूँ
कभी कभी सोचता हूँ कि इस उदास मौसम में…
मेरी आँखों पर हाथ रखकर अपने,
धीरे से करीब आकर……
मेरे कानों में कहे….
पहचान लो तो हम तुम्हारे,
ना पहचानो तो तुम हमारे ।
दर्द ना हो तो
दुरुस्त कर ही लिया मैंने नजरिया अपना…
…
के दर्द ना हो तो मोहब्बत मज़ाक लगती है !!
कहानी मेरी लिखी
कहानी मेरी
लिखी किसी और ने
जीनी मुझे है।
वफ़ा की तरहा
बे-वफाई भी
वफ़ा की तरहा की उसने,
ऐसे इंसान से भी करते तो गिला क्या करते ।