मैं अपनी चाहतों का हिसाब करने जो बेठ जाऊ तुम
तो सिर्फ मेरा याद करना भी ना लोटा सकोगे …
Category: Quotes
जब भी दर्द दिया
उसे पता था कि उसकी हसी मुझे पसन्द है..
इस्लिये उसने जब भी दर्द दिया मुस्कुराकर दिया..!!
गुजारा कर लेती है
चीखकर हर जिद पूरी करवाता है
इकलौता बेटा!!
मगर बिटिया गुजारा कर लेती है टूटी पायल
जोड़कर!!!
तुम्हारी शातिर नजरे
तुम्हारी शातिर नजरे कत्ल करने में
माहिर हैं,
.
.
.
तो सुन लो. हम भी मर-मर
कर जीने में उस्ताद हो गये है।
हमेशा खामोश रहना..
उस जगह हमेशा खामोश रहना….
जहां , दो कौड़ी के लोग ,,
अपनी हैसियत के “गुण-गान” गाते हों….।
पसीना बना दे
मुकद्दर एक रोज जरुर बदलेगा बस इतना कर,
जिस्म मैं दौड़ते लहू को माथे
का पसीना बना दे
शिकायते तो बहुत है
शिकायते तो बहुत है तुझसे ए जिन्दगी;
पर जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नही….
कितना मुश्किल है
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को .. !!
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे .. !!
चिन्ता और असफलताएँ
आत्मबल जिनके अन्दर होता है उनके सामने बीमारियाँ ,चिन्ता और असफलताएँ हार जाती है पर आत्मबल प्रभु भक्ति से हीआता है”
एहसास जब जुड़ते है
एहसास जब जुड़ते है तब भी महसूस होते है
एहसास जब टूटते है तब रूह को चीर देते है”