मोक्ष का एक ही मार्ग है। और वह बिल्कुल सीधा ही है।
अब मुशकिल उन्हें होती है।
जिनकी चाल ही टेड़ी है।
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
मोक्ष का एक ही मार्ग है। और वह बिल्कुल सीधा ही है।
अब मुशकिल उन्हें होती है।
जिनकी चाल ही टेड़ी है।
इस दुनियाँ के हर शख्स को नफरत है “झूठ” से…
मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये “झूठ” बोलता कौन है”।
सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए कभी खुद का वक्त नहीं देखता है,
और सदा उनसे वफ़ादार रहिये जो व्यस्त होने के
बावजूद भी आपके लिए वक़्त निकालता है।
ना हसरते पाली जहांन के लिए ना सीढ़िया लगाई आसमान के लिए
जिंदगी ने यही सिखाया सबक जीते रहो दूसरे की मुस्कान के लिए
ये ज़िन्दगी दर्द पे दर्द दिये
जा रही है
और हम है की फिर भी जिए जा रहे हैं
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है
हम शायरी में तेरा चर्चा नहीं होने देते
तेरी यादों को भी रुसवा नहीं होने देते
Dil Toot Jata Hai Par Khanak Nahi Hoti ,
Har Dhadkan Roti Hai Par Palak Nahi Roti,
Mohabbat Naam Hai Khuda Kee Bandagi Ka,
Jo Sharton Pe Mile Woh Mohbbat Nahi Hoti!
Teri Qismat Ka Likha, Tujhse
Koi Le Nhi Sakta..!!
.
.
Agr Uski Rehmat Ho To, Tujhe
Wo Bhi Mil
Jayega, Jo Tera Ho Nhi Sakta
ROOH TAK HAI ULJHI ULJHI ZINDAGI HAIRAAN HAI .
..JEENA MUSKIL MARNA MUSKIL MUSKILO ME JAAN HAI