एक ही मार्ग है।

मोक्ष का एक ही मार्ग है। और वह बिल्कुल सीधा ही है।

अब मुशकिल उन्हें होती है।

जिनकी चाल ही टेड़ी है।

मैं परेशान हूँ

इस दुनियाँ के हर शख्स को नफरत है “झूठ” से…

मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये “झूठ” बोलता कौन है”।

सदा उनके कर्जदार

सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए कभी खुद का वक्त नहीं देखता है,
और सदा उनसे वफ़ादार रहिये जो व्यस्त होने के

बावजूद भी आपके लिए वक़्त निकालता है।

ना हसरते पाली

ना हसरते पाली जहांन के लिए ना सीढ़िया लगाई आसमान के लिए
जिंदगी ने यही सिखाया सबक जीते रहो दूसरे की मुस्कान के लिए

इश्क ओर दोस्ती

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है

Dil Toot Jata Hai

Dil Toot Jata Hai Par Khanak Nahi Hoti ,
Har Dhadkan Roti Hai Par Palak Nahi Roti,
Mohabbat Naam Hai Khuda Kee Bandagi Ka,
Jo Sharton Pe Mile Woh Mohbbat Nahi Hoti!