नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नही ।
दिलो के शहनशाह अकसर फकीर होते है।
Category: Quotes
खामोशी मे ही मिलती है
सच्चाई अक्सर, खामोशी मे ही मिलती है;
झुठ को हर वक्त, होंठो पर रहने की आदत है!
चोरी दिल की
गवाह नही कोई
मगर चोरी दिल की तुम ने ही की है!!
तुझे पढ़ने की फुर्सत
तुझे पढ़ने की फुर्सत ना मिली वर्ना,
मै तो तेरे शहर में बिकता रहा किताबों की तरह।।
अगर न तेरी चाह
यह दिलबरी,यह नाज, यह अंदाज, यह जमाल..
इन्सां करे अगर न तेरी चाह तो क्या करे..!
मैं भी तेरे ईश्क में
मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊ..
तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ..
हाथ की लकीरें
हाथ की लकीरें पढने वाले ने तो मेरे होश ही उड़ा दिये
मेरा हाथ देख कर बोला….
तुझे मौत नहीं किसी की चाहत मारेगी
लोग अजनबी थे
जिन्दगी के हिसाब किताब भी बङे अजीब थे
जब तक लोग अजनबी थे ज्यादा करीब थे
कभी बहकता हूं मैं….
मिलावट है उसके ईश्क मे ईत्र और शराब की
कभी महकता हूं, तो कभी बहकता हूं मैं….
ना ही काबिल हुए
ना तो अनपढ़ रहे-ना ही काबिल हुए,
.
हम खामखा ऐ जिंदगी तेरे स्कूल मे दाखिल हुए….
?