तुम्हें भूले पर

तुम्हें भूले पर तेरी यादों को ना भुला पाये;

सारा संसार जीत लिया बस एक तुम से ना हम जीत पाये;

तेरी यादों में ऐसे खो गए हम कि किसी को याद ना कर पाये;

तुमने मुझे किया तनहा इस कदर कि अब तक किसी और के ना हम हो पाये।

तेरे हर ग़म को

तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ;

ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ;

मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी;

सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।

कितनी अजीब जगह है

दुनिया भी कितनी अजीब जगह है;
जब चलना नही आता था, तब कोई गिरने नही देता था;
और जबसे चलना सिखा है, कदम कदम पर लोग गिराना चाहते है!