तूने ही किया था मुझे मोहब्बत की कश्ती में सवार
अब आँखें न फेर, मुझे डूबता भी देख …
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
तूने ही किया था मुझे मोहब्बत की कश्ती में सवार
अब आँखें न फेर, मुझे डूबता भी देख …
और कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तू
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यों|
जब मिलोगे किसी और से तो मान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम|
बस आज के दिन उनका इंतजार कर लूँ,
इसी सोच में तमाम उम्र गुजार दी मैंने !!
बदन इतना महंगा भी न कर लीजिये हुजूर
रूह तड़प उठे की घर बदलना है..
एक ख्वाहिश जली बुझी सी..
फिर खाक हुई आहिस्ता-आहिस्ता..!
ये इनायतें ग़ज़ब की ,
ये बला की मेहरबानी,
मेरी ख़ैरियत भी पूछी,
किसी और की ज़ुबानी….
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की ,
फिर इन्तजार तो हम सारी उम्र कर लेंगें|
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में,यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा,बस मुस्कुरा के देख।।
बड़े सपनो की चर्चा कभी छोटी सोच वालो से मत करो !!!