कोई सुलह करा दे जिदंगी की उलझनों से…बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की …!!
Category: Hindi
पता नहीं क्या रिश्ता था
पता नहीं क्या रिश्ता था टहनी से उस पंछी का..
उसके उड़ जाने पर वो बड़ी देर तक काँपती रही..!
अजीब सी बस्ती में
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा जिसे वो ‘शहर’
कहते हैं…
जहाँ लोग मिलते कम, झाँकते ज्यादा हैं….
बादलों से मिलता हुआ
बादलों से मिलता हुआ मिजाज़ था मेरे प्यार का,
कभी टूट के बरस गया कभी बेरुखी से गुज़र गया।।
कुछ देखा नहीं मैंने
झुकती पलकें,उभरती साँसें,मौन होंठ,बोलती
आँखें,सिमटती हया और खुले बाल,
सच कहूँ तुमसे बेहतर जँहा में कुछ देखा नहीं मैंने।
जिंदगी पर बस
जिंदगी पर बस इतना ही लिख पाई हूँ मैं….
बहुत “मज़बूत” रिश्तें है…कुछ लापरवाह लोगों से|
इन आँखों में
इन आँखों में, आज फिर नमी सी है…
इस दिल में आज फिर तेरी कमी सी है!!
नहीं भूलती वो तेरी बातें…
याद आ गईं फिर,वो मुलाकातें !!!
आज भी धड़कने
आज भी धड़कने बढ़ा देता है उस पल का याद आना,
मेरे जाने पर तेरा लिपट के गले लग जाना।
बहुत सोचती हूँ
बहुत सोचती हूँ एक चेहरे के बारे में,
जो मुझे रोता छोड़ गया था चौबारे में।
जिसके दिल में
जिसके दिल में जितना सन्नाटा होता है, महफ़िल में उसकी आवाज़ सबसे ज़ादा गूंजती है..