चाहते थे जिन्हे उनका दिल बदल गया
समन्दर तो वही गहरा हे पर साहिल बदल गया
कतल ऐसा हुआ किस्तो मे मेरा,
कभी बदला खंजर तो कभी कातिल बदल गया…
Category: Hindi
मेरी फ़ितरत में नही
उन परिंदो को क़ैद करना मेरी फ़ितरत में नही…
जो मेरे पिंजरे में रह कर दूसरो के साथ उधना पसंद करते है…!!!
ये सोच कर
ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले
.
उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने !!
क्या हसीन इत्तेफाक़ था
क्या हसीन इत्तेफाक़ था , तेरी गली में आने का.
.
किसी काम से आये थे , किसी काम के ना रहे . ..
झाँक रहे है
झाँक रहे है इधर उधर सब, अपने अंदर झांकें कौन ,
ढ़ूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां, अपने मन में ताके कौन..
नफरत का किस्सा
आओ नफरत का किस्सा, दो लाइन में तमाम करें,
दोस्त जहाँ भी मिले, उसे झुक के सलाम करें…
मैं कर तो लूँ मुहब्बत
मैं कर तो लूँ मुहब्बत फिर से मगर
याद है दिल लगाने का अंजाम अबतक|
ना कहने से होती है
ना कहने से होती है , ना सुनाने से,
ये जब शुरू होती है तो बस मुस्कुराने से….
रूकता नहीं तमाशा
रूकता नहीं तमाशा, रहता है खेल जारी…
उस पर कमाल ये है, कि दिखता नहीं मदारी…
क़लम नुकीली बहुत है
क़लम नुकीली बहुत है हमारी
डरते है कभी किसी के कलेजे पर न चल जाये|