मैं मान जाऊँगा

मैं मान जाऊँगा, तुम तबियत से मनाओ तो सही।

तुम्हे फ़र्क़ पड़ता है, ये बात अपने लहज़े में लाओ तो सही|

मत हो उदास

मत हो उदास इतना किसी के लिए….. .
ए दिल
किसी के लिए जान भी दे देगा तो लोग
कहेंगे इसकी उम्र ही
इतनी थी |

हम वो ही हैं

हम वो ही हैं, बस जरा ठिकाना बदल गया हैं अब…!!!
तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहते है…!!