मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है।
Category: Hindi Shayri
ये जरूरी नहीं
ये जरूरी नहीं,
कोई रिश्ता हो आप से।
सुकूं देता है,
आपका नज़रों में रहना भी।
सिर्फ महसूस किये जाते हैं
सिर्फ महसूस किये जाते हैं,
कुछ एहसास …..कभी लिखे नहीं जाते
वो ख्याल क्यों तेरे
किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी;
फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे|
फितरत नही बदल सकते..
हजारों गम मेरी फितरत नही बदल सकते….
क्यो की मेरी आदत है हर समय मुस्कुराने की …..
!!
कुछ मीठी सी ठंडक है
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में,
शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…!
फलक की भी जिद है
फलक की भी जिद है जहाँ बिजली गिराने की , हमारी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की . . . ! !
उन्हें सस्ते में लूट लेती है
ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है, खुद की क़ीमत का जिन्हें अंदाजा नहीं होता !!
निगाहों में मंज़िल थी…
निगाहों में मंज़िल थी… गिरे और गिर कर संभलते रहे… हवाओं ने तो बहुत कोशिश की… मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे|
हर किसी के नाम पर
हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रूकती,
धड़कन के भी अपने उसूल होते है !!