बुरा हो वक्त

बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आंखे दखाने लगते हैं,
अमीर के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते है।

वो शख़्स जो

वो शख़्स जो आज मुहब्बत के नाम से बौखला गया,,,
किसी जमाने में एक मशहूर आशिक़ हुआ करता था..