हर गम ने ,हर सितम ने ,नया होसला दिया,
मुझको मिटाने वालो ने , मुझको बना दिया|
Category: Hindi Shayri
न सब बेखबर हैं
न सब बेखबर हैं,न होशियार सब,,,
ग़रज़ के मुताबिक हैं,किरदार सब…..
कोई तो बात हैं
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं कि
तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती |
अजीब है ख्वाइशओ के
अजीब है ख्वाइशओ के सिलसिले भी…
नसीब से समझोता किए बैठे है…!!
कभी उनकी क़द्र करके
कभी उनकी क़द्र करके देखो…
जो आपको बिन मतलब प्यार करते हैं..!!
रूठना मत कभी
रूठना मत कभी हमसे मना नही पायेंगे…..
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे…
मोहब्बत की तलाश
मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम अरे ओ पागल…
मोहब्बत खुद तलाश करती है, जिसे बर्बाद करना हो…
मैं इतनी छोटी कहानी भी
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
तुम्हें ही जल्दी थी किताब बदलने की|
ये सच है की
ये सच है की वो मेरी जिंदगी है,
और ये भी तो सच है की जिंदगी का कोई
भरोसा नहीं !!
काश पता चल जाये
काश पता चल जाये उनको
मैं भी उनका एक पता हूँ।।