उनका कंधा खुदा ने

उनका कंधा खुदा ने न जाने कितना मज़बूत बनाया है,
.
हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने
कभी उफ़ तक नहीं किया !

अच्छे विचारों से

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं
और अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं
मुझे गर्व है कि
मैं आपके सम्पर्क में हूँ….

आपने नज़र से नज़र

आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी.

अच्छे समय से ज्यादा

अच्छे समय से ज्यादा,
अच्छे इंसान के साथ रिश्ता रखो.
अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता है,
लेकिन अच्छा समय अच्छा इंसान नहीं ला सकता
|

उसे नष्ट करता है

बहुत सुन्दर सन्देश लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग….. उसे नष्ट करता है,

इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच….. ही नष्ट कर सकती है!!

सोच अच्छी रखो,
निश्चित अच्छा …… ही होगा

आँखोँ के परदे भी

आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . .
पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए. .