दिल गया तुम ने लिया हम क्या करें,,
जाने वाली चीज़ का ग़म क्या करें ।
Category: Hindi Shayri
एक हँसती हुई
एक हँसती हुई परेशानी, वाह क्या जिन्दगी हमारी है।
शब्द तो शोर है
शब्द तो शोर है तमाशा है
भाव के बिंदु का बिपाशा है
मरहम की बात होठो से ना करो
मोन ही तो प्रेम की परिभाषा |
दिलों में रहना सिखो
दिलों में रहना सिखो,
घर में तो सभी रहते हैं…
दिल दो किसी एक को
दिल दो किसी एक को;
वो भी किसी नेक को;
जब तक मिल ना जाए कोई;
ट्राई करते रहो हर एक को।
हम मतलबी नहीं
हम मतलबी नहीं कि चाहने वाले को धोखा दें,,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नही…!
फ़रियाद कर रही
फ़रियाद कर रही हैं तरसी हुई
निगाहें…
देखे हुऐ किसी को जमाना हो
गया…!!!
तेरे मिलने का गुमान..
तेरे मिलने का गुमान..तेरे न मिलने की खलिश,
वक़्त गुज़रेगा तो ज़ख्म भी भर जायेंगे ।।
जरा सी फुर्सत
जरा सी फुर्सत निकाल के कत्ल ही कर डालो ,
यूँ इंतजार में तडपा तडपा के, मारना ठीक नहीं….
वो आंख बड़ी ही प्यारी थी
वो आंख बड़ी ही प्यारी थी जो उसने हमें मारी थी. . . . . . हम तो मुफ्त में ही लूट गए यारों हमें कहां पता था कि उनको आखों की बीमारी थी !!