पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो,
जो आपको
दुनिया में सबसे प्यारा हो..
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो,
जो आपको
दुनिया में सबसे प्यारा हो..
मंज़िल इन्सान के हौसले आजमाती है,
सपनों के परदे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत मत हारना,
ठोकर ही इन्सान
को चलना सिखाती हैं।
बोलो ना ?
तेरे बिना जी नहीँ सकते हम..
इसी बात का फायदा उठाते हो ना..!
जरूरी नहीं हर बात पर तुम मेरा कहा मानों..
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो…..!
जब जब लोग परेशान हो जाते हैं,
तो काफी हद तक इंसान हो जाते हैं..
घोंसला बनाने में यूँ मशग़ूल हो गए,
उड़ने को पंख हैं हम ये भी भूल गए…!!
हमने सोचा था छोटी सी खरोंच होगी बेवफ़ाई कि
मेरे दिल में तो बहोत काम रफ़ु का निकला|
ठान लिया था कि अब और शायरी
नही लिखेंगे पर उनका पल्लू गिरा देखा और
अल्फ़ाज़ बग़ावत कर बैठे..!!
चूड़ी के टुकड़े थे,पैर में चुभते ही खूँ बह निकला
नंगे पाँव खेल रहा था,लड़का अपने आँगन में
बाप ने कल दारू पी के माँ की
बाँह मरोड़ी थी!
सामने आये मेरे,देखा मुझे,बात भी की
मुस्कराए भी,पुरानी किसी पहचान की ख़ातिर
कल का अख़बार था,बस देख लिया,रख भी
दिया।