हर ज़ुबां में कह के देख लिया
हाल ए दिल उनसे,
एक ख़ामोशी को भी अब
आज़मां के देखते हैं|
Category: Hindi Shayri
आसमान की ऊँचाई
आसमान की ऊँचाई नापना छोड़ दे…
जमीन की गहराई बढ़ा, अभी ओर नीचे गिरेंगे लोग..
अजब ये है
अजब ये है कि मोहब्बत नहीं की अब तक;
ग़ज़ब ये है कि फिर भी शायरी का हुनर रखते हैं…
बस इतनी सी बात
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है !
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!!
जिन्दगी जीने का मजा
जिन्दगी जीने का मजा तब तक जब तक वो जरा अधूरी रही,
मौका दूसरा हर किसी के मुकद्दर में हो ये जरूरी नहीं।।
न रूठना हमसे
न रूठना हमसे हम मर जायेंगे दिल
की दुनिया तबाह कर जायेंगे
प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं दिल
की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे|
माना वो थोड़े से
माना वो थोड़े से रूखे – रूखे है….!!पर ये भी
सच है कि मोहब्बत हम उन्ही से सीखे है…
काश कभी ऐसा भी हुआ
काश कभी ऐसा भी
हुआ होता,
मेरी कमी ने तुझे उदास
किया होता ..
हम भी ख़ामोश रहे
हम भी ख़ामोश रहे
तुमने भी लब सी डाले
दोनो चुप चाप सुलगते रहे
तनहाँ तनहाँ|
कहने को ज़िन्दगी थी
कहने को ज़िन्दगी थी बहुत मुख़्तसर मगर..!
कुछ यूँ बसर हुई कि ख़ुदा याद आ गया…!!