खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से मोहब्बत करते हैं,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते देखा है..
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से मोहब्बत करते हैं,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते देखा है..
कुछ खास जादू
नही है मेरे पास ,
बस्स बाते मै
दिल से करता हूँ !!
वक़्त बीतने के बाद अक़्सर ये अहसास होता है,
जो अधूरी छूट गयीं, वो ख्वाहिशें ज्यादा बेहतर थीं।
मुझे मेरे अंदाज मे ही चाहत बयान करने दे….
बड़ी तकलीफ़ से गुजरोगे जब …..
तुझे तेरे अंदाज़ में चाहेंगे……
अपने वजूद पर, इतना न इतरा ए ज़िन्दगी,
वो तो मौत है, जो तुझे मोहलत देती जा रही है…..
मेरे दिल की कभी धड़कन को समझो या ना समझो तुम..
मैं लिखता हूँ मोहब्बत पे
तो इकलौती वजह हो तुम..तुम|
उड़ने में कोई बुराई नहीं है आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहा से ज़मीन साफ दिखाई देती हो…
तुमने उम्मीद दी
मैंने उम्मीद की
हम दोनों यूं ही
नदी के दो किनारों की तरह
चलते रहे
जीवन तक……
रिश्ते की गहराई अल्फाजो से मत नापो..
*सिर्फ एक सवाल सारे धागे तोड़ जाता है…!
ये जिंदगी तेरे साथ हो …
ये आरजू दिन रात हो ….
मैं तेरे संग संग चलूँ …
तू हर सफर में मेरे साथ हो …..