कभी पास बैठ कर

कभी पास बैठ कर गुजरा तो कभी दूर रह कर गुजरा,
लेकिन तेरे साथ जितना भी वक्त गुजरा बहुत खूबसूरत गुजरा|

सुना है लोग

सुना है लोग अफ़सोस से कहते है की कोई किसीका नहीं,

लेकिन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए !!

लोग रूप देखते हैं

लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं;

लोग सपना देखते हैं, हम हकीकत देखते हैं;

बस फर्क इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं;

हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।