कुछ इस तरह लिपटा पड़ा है; तेरा साया मुझसे,
सवेरा है फ़िर भी,,मैं अब तक; रात के आग़ोश में गुम हूँ.|
Category: Heart Touching Shayri
मेरी एक छोटी सी
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो…
जिनकी शायरियो में
जिनकी शायरियो में होती है सिसकिया,
वो शायर नहीं किसी बेवफा के दीवाने होते है !
कुछ लोग जी रहे हैं
कुछ लोग जी रहे हैं,शराफ़त को बेचकर,
थोड़ी-बहुत शराफ़त उन्हीं से खरीदिये!
अमीर तो हम भी थे
अमीर तो हम भी थे दोस्तों,
बस दौलत सिर्फ दिल की थी…
खर्च तो बहुत किया,
पर गिनती सिर्फ सिक्खों की हुई…….
खुबसूरत क्या कह दिया
खुबसूरत क्या कह दिया उनको, के वो हमको छोड़कर शीशे के हो गए
तराशा नहीं था तो पत्थर थे, तराश दिया तो खुदा हो गए|
वो जिसका बच्चा
वो जिसका बच्चा आठों पहर से भूखा हो बता खुदा वो गुनाह न करे तो क्या करे|
जिन्दगी बैठी थी
जिन्दगी बैठी थी अपने हुस्न पै फूली हुई,
मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया………..
मैं खुल के हँस तो रहा हूँ
मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए.
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुए..
मसरुफ रहने का अंदाज
मसरुफ रहने का अंदाज आपको तन्हा ना कर दे,
रिश्ते फुरसत के नही, तवज्जो के मोहताज़ होते हैं ….