उसकी आँखों में नज़र आता है सारा जहां मुझ को; अफ़सोस कि उन आँखों में कभी खुद को नहीं देखा।
Category: Heart Touching Shayri
बेक़सूर कौन होता
बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते।।
इश्क में हूँ
मैं वो हूँ जो आँखों में आँखे डाल के सच
जान
लेता हूँ,
इश्क में हूँ बस इसलिए तेरे झूठ भी सच मान
लेता हूँ !
मोहब्बत ना हुई..
किस्मत ही मिली थी ऐसी .. कि चैन से जीने
कि सूरत ना हुई,
जिसे चाहा उसे पा न सके .. जो मिला उससे
मोहब्बत ना हुई…!!
ऐसा भी नहीँ है
ऐसा भी नहीँ है कि, ..
मैँ जिँदगी नही जिया हुँ . . . .
मैने भी उङाई है पॉलिथीन, …
तेज़ आँधी मेँ धागा बाँधकर . . .
इतना गुमान न कर
अपनी जीत का इतना गुमान न कर बेखबर,
शहर मे तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के
चर्चे हैं
मौजूदगी बयाँ करता है।
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया;
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता;
कुत्ते भौंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए;
मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयाँ करता है।
मोहब्बत कम नहीं होती..!
नादान है बहुत जरा तुम ही समझाओ यार उसे..
कि यूँ ” खत” को फाड़ने से मोहब्बत कम नहीं होती..!”
Ab wo aansu
Kaha tha na ke zabt karna..
Ab wo aansu samandar ho gya na…!”
जल जाते है
जल जाते है मेरे अंदाज से मेरे दुश्मन….
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न प्यार बदला और न दोस्त…