एक समान रहता है

सूर्य उदय होते समय लाल होता है, और अस्त होते वक़्त भी |
महान व्यक्तियों का व्यवहार संपत्ति और विपत्ति में एक समान रहता है

हद से ज्यादा खुशी

हद से ज्यादा खुशी और ..
हद से ज्यादा गम ..
कभी किसी को मत बताओ.!
.
जिंदगी में लोग..
हद से ज्यादा खुशी पर”नजर”..
और हद से ज्यादा गम पर “नमक”..
… जरुर लगाते है!.

कठिन है राह

कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो…

कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो;
बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी देर साथ चलो;

तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है;
ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो;

नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं;
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो;

ये एक शब की मुलाक़ात भी गनीमत है;
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दू साथ चलो;

तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जाना हमें भी करना है;
‘फ़राज़’ तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो।

तू बेवफा है

हमें तो कब से पता था के तू बेवफा है,
तुझे चाहा इसलिए था की शायद तेरी फितरत बदल जाये..