चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये,
अब मज़ा देने लगी हैं ज़िंदगी की मुश्किलें…!!
Category: Heart Touching Shayri
उसकी हरकतों से
उसकी हरकतों से ये लगा वो अमीर है नया नया, सिक्का एक फ़कीर को उसने जब उछाल कर दिया
एक समान रहता है
सूर्य उदय होते समय लाल होता है, और अस्त होते वक़्त भी |
महान व्यक्तियों का व्यवहार संपत्ति और विपत्ति में एक समान रहता है
आंसुओं में जिंदगी को
मत बहा आंसुओं में जिंदगी को,
,
एक नए जीवन का आगाज़ कऱ,
,
दिखानी है अगर दुश्मनी की हद तो,
,
जिक्र भी मत कर, नज़र’अंदाज़ कर
अब ये आलम हैं
अब ये आलम हैं कि गम कि भी खबर नहीं होती,
अश्क बह जाते हैं लेकिन आँख तर नहीं होती.!!
हद से ज्यादा खुशी
हद से ज्यादा खुशी और ..
हद से ज्यादा गम ..
कभी किसी को मत बताओ.!
.
जिंदगी में लोग..
हद से ज्यादा खुशी पर”नजर”..
और हद से ज्यादा गम पर “नमक”..
… जरुर लगाते है!.
सिखा देती हैं
दुनियादारी सिखा देती हैं मक्कारियां वर्ना पैदा तो हर कोई साफ़ दिल ही होता है…
कठिन है राह
कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो…
कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो;
बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी देर साथ चलो;
तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है;
ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो;
नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं;
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो;
ये एक शब की मुलाक़ात भी गनीमत है;
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दू साथ चलो;
तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जाना हमें भी करना है;
‘फ़राज़’ तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो।
जो भी सोचा
जो भी सोचा ,पूरी शिद्दत से किया
मैखाने से कभी मैं ,अपने पैरों पे नहीँ लौटा|
तू बेवफा है
हमें तो कब से पता था के तू बेवफा है,
तुझे चाहा इसलिए था की शायद तेरी फितरत बदल जाये..