आज मैं भेज

आज मैं भेज रहा हूँ एक सबसे ज्यादा गहराई वाला शेर भेज रहा हूँ

अगर पसन्द आये तो शाबाशी अवश्य दीजियेगा

ऐ ख़ुदा हिन्दोस्ताँ को बख़्श ऐसे आदमी
जिनके सर में मग़ज़ हो और मग़ज़ में ताबिन्दगी

 

माला की तारीफ़

माला की तारीफ़ तो करते हैं सब,
क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं..

काबिले तारीफ़ धागा है जनाब जिसने सब को जोड़ रखा है.

जिदंगी में कभी

जिदंगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ,

तो इतना हौंसला जरुर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं…!!!

झूठ बोलते है

झूठ बोलते है वो लोग जो

कहते हैं, हम सब मिटटी से
बने हैं…!!
मैं एक शख्स से वाकिफ हूँ, जो पत्थर का बना हैं….!!