याद टूट कर

जिस दिन भी तेरी याद टूट कर आती है “ऐ जान”

मेरी आँखों के साथ ये बारिश भी बरस जाती है…

मै सपने नही

मै सपने नही देखता . . .

क्योकी अक्सर मै जो हकीकत मे करता हु . . .

वो लोगो के सपने हुआ करते है . . .

किसी न किसी

किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है !!