अगर मरने के
बाद भी जीना चाहो तो एक काम जरूर
करना……
पढने लायक कुछ
लिख जाना या लिखने लायक कुछ कर जाना…
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
अगर मरने के
बाद भी जीना चाहो तो एक काम जरूर
करना……
पढने लायक कुछ
लिख जाना या लिखने लायक कुछ कर जाना…
प्यार करना हे काफी नहीं होता
अपने प्यार को हासिल करने की
हिम्मत भी होनी चाइय
इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने,
एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो
एक बार और देखकर आज़ाद करदे मुझे…
…
के आज भी तेरी
पहली नज़र में कैद हूँ मैं ।
किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे
अपना,
और हसती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम
हुमारे..
मैं वहाँ जाकर भी मांग लूंगा तुझे,,,
कोई
बताये तो फैसले कुदरत के कहाँ होते है..
कशिश हो तो दुनियां मिलने को मचलती है,
जिन्दगी शर्तो से नहीं जिंदा दिली से चलती है..
तुझे चिठ्ठीयाँ नहीं करवटों की नकल भेजेंगे..
अब चादर के नीचे ..
कार्बन लगाने लगे हैं हम..
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी
नजर है …….
वो तो तेरी रहमत है जो तेरा रुख
इधर है ।।………
Tum the to waqt kahin thaherta nhi tha…
Ab waqt guzarne main bhi waqt lagata hain…