एक मुकाम
तक ले जाती है
आगे दीवानगी
रास्ता दिखलाती है|
Category: हिंदी
टूटने के बाद भी
टूटने के बाद भी बस तेरे लिए धड़कता है,
लगता है दिमाग ख़राब हो गया है मेरे दिल का..
आधा ही सही
आधा ही सही,
मगर मुझको पुरा कर दे,
वो एहसास है तु..
सौं ख्वाबो को पाला है
सौं-सौं ख्वाबो को पाला है…
आंखो की औकात तो देखो ..
मेरे कंधे पर बैठा
मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा जब मेरे कंधे पे खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा “देखो पापा में तुमसे बड़ा हो गया”
मैंने कहा “बेटा इस खूबसूरत ग़लतफहमी में भले ही जकडे रहना
मगर मेरा हाथ पकडे रखना”
“जिस दिन येह हाथ छूट जाएगा
बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जाएगा”
“दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नही है
देख तेरे पांव तले अभी जमीं नही है”
“में तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन तू वास्तव में मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पे नही …
जब तू जमीन पे खड़ा हो जाएगा!!
ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा !
तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा !!
पता नहीं इश्क है
पता नहीं इश्क है या नहीं फिर भी
तेरी परवाह करना अच्छा लगता है|
अपनी हर बात रो
अपनी हर बात रो रो के मनवाना
ये आँसुओ का गलत इस्तेमाल है साहिब|
दुनिया से लड़ सकता हूँ
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ..
अगर तेरा हाथ मेरे दूसरे हाथ में हो…
ख़ुद ही चल कर आ गए
दर्जनों किस्से-कहानी ख़ुद ही चल कर आ गए…
उस से जब भी मैं मिला इतवार छोटा पड़ गया…
लाख हम शेर कहें
लाख हम शेर कहें लाख इबारत लिक्खें
बात वो है जो तिरे दिल में जगह पाती है !!