भले ही मैं अपने पिताजी की कुर्सी पर बेठ जाता हूँ ,
पर आज भी अनुभव के मामले मे मैं उनके घुटनो तक ही आता हूँ ।
Category: हिंदी शायरी
अब पता चला
अब पता चला…
आसमान बरस नहीं…
रो रहा था…
वो जानता था…
एक फरिश्ता आज…
हमेशा के लिए…
सो रहा था…
दुनिया का सबसे कठिन शब्द है
दुनिया का सबसे कठिन शब्द है,
” वाह..”
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं,
तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,
बल्कि एक दिल भी जीत लेते है.
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती ,
इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का ,
तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती ..
जिंदगी में बेशक हर मौके का जरुर फायदा उठाओ
जिंदगी में बेशक हर मौके का जरुर फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं ..
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!
गंदगी नज़रों में होती है
गंदगी नज़रों में होती है
वरना कचरा बीनने वालों को तो कचरे में भी रोटी दिखती है..
रौशनी के लिए दिया जलता हैं
“रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.”