एक ख़्वाब ने

एक ख़्वाब ने आँखे खोली हैं….

क्या मोड़ आया है कहानी मैं…..

वो भीग रही है बारिश मैं………..

और आग लगी है
पानी मैं……!

एक सूत्र में बँधी

झाड़ू, जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह “कचरा” साफ करती है।

लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है।

ऐ दिल मुझसे

ऐ दिल मुझसे बहस ना कर अब चुप भी हो जा,,
उसके बिना साल गुजर गया दिसंबर और गुज़र जाने दे

अच्छी होती है

शोहरत अच्छी होती है,

गुरूर अच्छा नहीं होता..

अपनों से बेरुखी सेे पेश आना,

हुज़ूर अच्छा नहीं होता !!