शुक्र है कि ये दिल…सिर्फ़ धड़कता है…अगर बोलता…तो कयामत आ जाती….
Category: हिंदी शायरी
इजाज़त है तुम्हे
भूल सकते हो तो भूल जाओ इजाज़त है तुम्हे…. न भूल पाओ तो लौट आना एक और भूल की इजाज़त है तुम्हें…..
मर्जी वफा कर लो
कुछ नही मिलता जितनी मर्जी वफा कर लो किसी से… मेरे दोस्त… जब वक़्त वफ़ा ना करे तो…. वफादार भी बेवफा हो जाता है.
वास्ता नही रखना
वास्ता नही रखना तो.. फिर मुझपे.. नजर क्यूं रखता है? मैं किस हाल में जिंदा हूँ… तू ये सब.. खबर क्यूं रखता है..!!
कार्य करने के लिए
परिणामो की चिंता करना हमारा कार्यक्षेत्र नहीं हे.. . . हम तो सिर्फ कार्य करने के लिए उत्तरदायी हे… ……
मुझे भी आता था
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है, . उन्हें कैसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है …. वर्ना जीना मुझे भी आता था….. …..
हाथ जल गए
मेरा तो कुछ न हुआ हाथ जल गए उसके बुझा रहा था जो मुझको बड़ी सफ़ाई से..
हिम्मत इतनी थी
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया..!!
आज तो जिंदगी के
आज तो जिंदगी के मजे करो, क्योकि जिंदगी नही मिलेगी
जीना नहीं आता
जिंदगी सुंदर है पर मुझे. जीना नहीं आता, हर चीज में नशा है पर मुझे. पीना नहीं आता, सब मेरे बिना जी सकते हैं, र्सिफ मुझे दोस्तों के बिना…. जीना नहीं आता….!