जिंदगी किस्मत से चलती है दोस्तों,
दिमाग से चलती तो अकबर की
जगह बीरबल बादशाह होता !!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
जिंदगी किस्मत से चलती है दोस्तों,
दिमाग से चलती तो अकबर की
जगह बीरबल बादशाह होता !!
दुआएं इकट्ठी करने मे लगा हूं,
सुना है दौलत शौहरत साथ नही जाती…
सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा
मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा !!
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
जाओ तुम किसी और से इश्क कर लो …
मुझे तो अमीर होने में थोडा वक्त लग जायेगा..
इस ज़मीं पर तू खूब गा ले नदी
फिर समंदर में डूब जाना है|
जिंदगी के उतार-चढ़ावों का अक्सर भरपूर मजा लेता हूँ
परिस्तिथियाँ भले जैसी भी हो बस मुस्कान सजा लेता हूँ !
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए|
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले,
गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले की ज़रूरत है|
बातों से सीखा है हमने आदमी को पहचानने का फन…
जो हल्के लोग होते है,हर वक्त बातें भारी भारी करते हैं..!!