उस को भी हम से मोहब्बत
हो ज़रूरी तो नहीं,
इश्क़ ही इश्क़ की
कीमत हो ज़रूरी तो नहीं।
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
उस को भी हम से मोहब्बत
हो ज़रूरी तो नहीं,
इश्क़ ही इश्क़ की
कीमत हो ज़रूरी तो नहीं।
आजकल के हर आशिक की
अब तो यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को,
लैला किसी और की दीवानी है..
कहाँ तलाश करोगे तुम दिल हम जैसा..,
जो तुम्हारी बेरुखी भी सहे और प्यार भी करे…!!
दर्द लफ़्ज़ों में बयाँ होकर भी दर्द ही रहता है,
और प्यार ख़ामोश रहकर भी मुस्कुराता है..
ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो,
जैसा मेरे ख्याल में था, बस वैसा नहीं था वो….
अपने हाथों की हथेली पर उसका नाम तो लिख
दिया…पर ये सोच कर बहुत रोया के तकदीर तो खुदा लिखता है..
ख्वाहिशें तो मेरी छोटी छोटी ही थी
पुरी ना हुई तो बड़ी लगने लगी..
एक ही बात सच है दुनिया में…
आप किसी को हमेशा
खुश नहीं रख सकते |
हर शख्स परिंदों का हमदर्द
नही होता मेरे दोस्त,
बहुत बेदर्द बेठे है दुनिया में,
जाल बिछाने वाले !!…
कुछ हार गयी तकदिर,
कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरो ने बरबाद किया,
कुछ छोड़ गये अपने…!!