बदनसीब मैं हूँ या तू हैं, ये तो वक़्त ही बतायेगा…बस इतना कहता हूँ,अब कभी लौट कर मत आना…
Category: शर्म शायरी
मौसम की पहली बारिश
मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा.
हम तो रोज किसी की यादो मे भीगें रहते है..!
चाँदी उगने लगी हैं
चाँदी उगने लगी हैं बालों में
उम्र तुम पर हसीन लगती है|
ये मुहब्बत की
ये मुहब्बत की तोहीन है…
चाँद देखूँ तुम्हें देखकर…
चूम लेता है
चूम लेता है झूठे तमगे
जीत के भी हार जाता है
मौत तो कई दफा होती है
जनाजा मगर एक बार जाता है|
अक्सर वही रिश्ते टूट जाते हैं…
अक्सर वही रिश्ते टूट जाते हैं….
जिसे सम्भालनें की अकेले कोशिश की जाती है…
टपकती है निगाहों से
टपकती है निगाहों से, बरसती है अदाओं से,
कौन कहता है मोहब्बत पहचानी नहीं जाती|
क़ैद ख़ानें हैं
क़ैद ख़ानें हैं , बिन सलाख़ों के…कुछ यूँ चर्चें हैं , तुम्हारी आँखों के…
तुझे अपनी खूबसूरती पर
तुझे अपनी खूबसूरती पर इतना गुरूर क्यों है
.
लगता है तेरा आधार कार्ड अभी तक बना नही
सख़्त हाथों से
सख़्त हाथों से भी छूट जाते हैं हाथ…. रिश्ते ज़ोर से नहीं तमीज़ से थामे जाते हैं ।