थोड़ा बचा हूँ,
बाकि हिसाब हो चुका है..
बहुत कुछ है,
जो मुझमें राख़ हो चुका है..
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
थोड़ा बचा हूँ,
बाकि हिसाब हो चुका है..
बहुत कुछ है,
जो मुझमें राख़ हो चुका है..
वो जग़ह मुझे अब भी अज़ीज़ है..
जहाँ मुझे उजाड़ कर
बस गए हैं लोग कई..
सोते हुए भी तेरा ज़िक्र करते हैँ……..!
मेरे होठ भी तेरी फिक्र करते हैँ……
बहुत तड़पा हूं खुदाया…
तेरे इक बन्दे के पीछे
आँख का आंसू ना हमसे बच सका ,
…
घर के सामान की हिफाजत क्या करें….
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी!
फर्क तो रंगों का है!
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर;
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर!!
या तो हमें मुकम्मल, चालाकियां सिखाई जाएं;
नहीं तो मासूमों की, अलग बस्तियां बसाई जाएं!
उसने फिर मेरा हाल पूछा है…
कितना मुश्किल सवाल पूछा है॥
कुछ तो हम ख़ुद भी नहीं चाहते शौहरत अपनी,और कुछ लोग भी ऐसा नहीं होने देते…!!
मुंह खोल कर तो हंस देता हूँ मैं आज भी साहब,
दिल खोल कर हंसे मुझे ज़माने गुज़र गए