लहजे में बदजुबानी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं…
जिनके खुद के बही-खाते बिगड़े हैं
वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं !!
Category: व्हाट्सप्प स्टेटस
दुरियों से ही
दुरियों से ही अहसास हुआ…
नजदीकियां कितनी खास थी….!!
ये छोटी छोटी यादों की
ये छोटी छोटी यादों की चिड़िया
तन्हाई में भी सुकून से नहीं रहने देती है|
अच्छा हुआ तूने
अच्छा हुआ तूने ठुकरा दिया मुझे
प्यार चाहिए था तेरा एहसान नही !!
लाख कसमें ले लो
लाख कसमें ले लो किसी से..
छोड़ने वाले छोड़ ही देते हैं…
बरबाद कर देती है
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता..!!
समझदार ही करते है
समझदार ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते..!!
मैं इसे इनाम समझूँ
मैं इसे इनाम समझूँ या सजा का नाम दूँ ,
उंगलियाँ कटते ही तोहफे में अंगूठी मिल गयी …
वो यूँ मिला था
वो यूँ मिला था कि जैसे कभी न बिछड़ेगा…
वो यूँ गया कि कभी लौट कर नहीं आया… !!!
शब्दों को अधरों पर
शब्दों को अधरों पर रखकर दिल के भेद ना खोलो,
मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो।