उड़ान वालो उड़ानों

उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है
परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है

मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ
मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है

कोई बताये ये उसके ग़ुरूर-ए-बेजा को
वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है

इक तेरा हुस्न

इक तेरा हुस्न काफ़िराना था

दूसरी और शराबखाना था,

रास्ता इख़्तियार जो भी करता

आज अपना इमान जाना था…..