सबसे आसान कामों में से एक है हिन्दू और मुसलमान बन जाना !
सबसे मुश्किल कामों में से एक है एक अच्छा और नेक दिल इंसान बन जाना!!
Category: व्यंग्य शायरी
Nazar aur Naseeb
Nazar aur Naseeb ka Kuch Aisa Ittefaq hai
ki…….
Nazar Ko Aksar Wahi Cheez Pasand Aati Hai Jo Naseeb Mein Nahi Hoti !!
aur
Naseeb Me Likhi Cheez Aksar Nazar Nahi Aati…
मैं अकेला हूं
कहने को ही मैं अकेला हूं..
वैसे हम चार है..
एक मैं..मेरी परछाई..
मेरी तन्हाई.. और कुछ एहसास…
हमारे पास तो सिर्फ
हमारे पास तो सिर्फ तेरी याद हैं…
जिंदगी तो उसे मुबारक जिसके पास तू हैं !
Seene Pe Saza
Bandh lu hatho pe, seene pe saza lu tumko…
…
Jee me ata hai, ab taveez bana lu tumko..!!!
जी में आता है
बांध लूँ हाथों पे, सीने पे सजा लूँ तुमको,
….
जी में आता है, अब तावीज़ बना लूँ तुमको !!!
ज़िन्दगी का नाम
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम…
जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग !
तुम्हारी यादों में
ये कैसी नौकरी ता-उम्र की कर ली हमने…
तुम्हारी यादों में इतवार भी नहीं आता….
कट तो जाता है
वक़्त बड़ा धारदार होता है,
कट तो जाता है मगर,
काटने के बाद…..!!
पहुंच हे हमारी
पहुंच हे हमारी चाँद तक ,
ये तारे भी हमें सलाम किया करते हैं
ये आसमा भी झुक जाता है….
जब हम आपको याद किया करते हैं..!