हर बात पे

हर बात पे रंजिश, हर बात๑☆╮
पे हिसाब ______
╰✰๑लगता है मैंने इश्क नहीं๑☆╮
नोकरी कर ली

मनुष्य के स्वभाव

सुधरना-बिगडना मनुष्य के स्वभाव पर निर्भर करता है

ना की माहौल पर l

रामायण में दो पात्र हैं
विभीषण और कैकयी !

ंविभीषण रावण के राज्य में रह कर के भी नही बिगडा

और

कैकयी राम के राज्य में रहकर भी नही सुधरी l

बस दो आँखें….

किसी ने पूछा कौन याद आता है अक्सर तन्हाई में.

हमने कहा कुछ पुराने रास्ते खुलती ज़ुल्फे और बस दो आँखें….!!

हर तरह का वक़्त

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में, वक़्त नहीं लगता…

हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में, वक़्त नहीं लगता…