तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारे जाने के बाद सुकून से

सो नहीं पाया कभी.

मेरी करवटों में रेगिस्तान सा

खालीपन पसरा रहता है

जब तुम पास होते हो तो कोई

शिकायत नहीं होती किसी से भी.