दौड़ती भागती दुनिया का यही तोहफा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफ़ा है..!!
Category: वक्त-शायरी
यही हुनर है
यही हुनर है उस स्याही का
जो हर किसी की कलम में होती नहीं..
एक बहाने कि जरुरत
हमें गुजारने को ज़िन्दगी थी बस एक बहाने कि जरुरत,
रास्ते में लोग गम देते गये और हमारी बसर होती गयी…..
जो करते है मोहब्बत
जो करते है मोहब्बत सूरत देखकर,
वो करते है वफ़ा जरूरत देखकर !!
ऐसे माहौल में
ऐसे माहौल में दवा क्या दुआ क्या हैं…
जहाँ कातिल ही खुद पूछे की हुआ क्या हैं…
लोग कहते हैं
लोग कहते हैं कि दुआ क़ुबूल होने का भी वक़्त होता है….
हैरान हूँ मैं किस वक़्त मैंने तुझे नहीं माँगा….
मेरे न हो सको तो
मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा था मुझे फिर से वैसा कर दो !!
प्यार अगर सच्चा हो
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
ना वक्त के साथ ना हालात के साथ।
तू इतना प्यार कर
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके !!
मुझे बेपनाह मोहब्बत
मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
चाहो तो मेरी “साँसो की तलाशी ले लो….