बरसो से कायम है इश्क अपने उसुलो पे..
ये कल भी तकलीफ देता था ये आज भी तकलीफ
देता है
Category: लव शायरी
वो मेरे पास
वो मेरे पास नहीं मेरे दिल के पास तो है
चिराग एक है और दो घरो में जलता हैं
वाह रे मेरी जिन्दगी
वाह रे मेरी जिन्दगी……..
तु सच मे सफर~ए~श्मशान है,
जहाँ कन्धा भी अपना और लाश भी अपनी….||
अजब फसाना रहा
इश्को-आवारगी का अजब फसाना रहा,
दीवाना हमेशा तेरा ही दीवाना रहा..
तू मेरे पास
तू मेरे पास था
में तेरे साथ था
वो था जिंदगी का दिन
की
एक दिन की जिंदगी
युं ना देखा
युं ना देखा करो…. खुदा के लिये !!
मोहब्बत बढ गयी तो ….मुसीबत हो जायेगी
तुझसे जुदाई के
तुझसे जुदाई के उस एक फ़ैसले के बाद
मैं खुद भी अपने साथ कभी रहा नहीं
इतना मालूम है
गिनती तो ठीक से सीखी नही,
मगर…
इतना मालूम है,
खुसिया बाटने से बढ़ती है..!!
कभी तो हिसाब करो
कभी तो हिसाब करो हमारा भी,
इतनी मोहब्बत भला देता कौन है… उधार में..!!
रंग बन कर
सिर्फ़ लहरा के रह गया आँचल
रंग बन कर बिखर गया कोई………