तुझमें छुपे हैं

तुझमें छुपे हैं मेरी जिन्दगी के हजारों राज..
तुझे वास्ता है मेरे प्य़ार का,जरा खुद का ख्याल रखा
कर..

मत सताओ हमें

मत सताओ हमें
हम सताए हुए हैं
अकेले रहने का गम उठाये हुए हैं
खिलौना समझ के ना खेलो हमसे
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए है

अजीब कहानी है

अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है