उम्र बीत गयी

उम्र बीत गयी पर एक जरा सी बात
समझ नही आई..!!
हो जाये जिन से मोहब्बत वो लोग
कदर क्यों नही करते..!

पेट तो भरेगा !

कुछ पतंगें तो मैंने यहीं सोचकर काट दी यारों…
कि उन्हें बेचकर चौराहे पर खड़े ग़रीब का पेट तो भरेगा !!!

हो सके तो

हो सके तो अब के कोई सौदा न करना
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ…..

किसकी पनाह में

किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे” ऐ जिंदगी “,
अब तो रास्तों ने भी कह दिया है ,कि घर क्यों नहीं जाते..