हमारा तजरबा हमको सबक़ ये भी सिखाता है
कि जो मक्खन लगाता है वो ही चूना लगाता है|
Category: लव शायरी
दर्द बनकर ही
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ …
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है।
दुनिया जिसे कहते हैं
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है
फिर कभी नहीं हो सकती
फिर कभी नहीं हो सकती मुहब्बत सुना तुमने
वो शख्स भी एक था और मेरा दिल भी एक ।
यूँ ही वो दे रहा है
यूँ ही वो दे रहा है क़त्ल कि धमकियाँ,
हम कौन सा ज़िंदा हैं जो मर जाएंगे…
मैने रंग दिया
मैने रंग दिया हर पन्ना तेरे नाम से ….
मेरी किताबो से पूछ इश्क किसे कहते है …..
जिंदगी अब नहीं
जिंदगी अब नहीं संवरेगी शायद..
तजुर्बेकार था.. उजाड़ने वाला…
आराम से तनहा कट रही थी
आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी..
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी ।
झूठ बोलना अच्छा है…
झूठ बोलना अच्छा है…
यह बात कल मुझे सच ने रोकर बताई….
तू कितनी रंगीन क्युं न हो
: तू कितनी रंगीन क्युं न हो ए जिन्दगी…
काले पीले दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती ….