एक था राजा

एक था राजा, एक थी रानी,
दोनों मर गए, खत्म कहानी

कुछ याद आया, सबने भूतकाल में सुना होगा !

अब भविष्य की सुनो

कोख से बेटी, धरती से पानी
दोनों मिट गए, खत्म कहानी………

लहजे में मिठास

लहजे में मिठास और
चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,

खुद के खाते बिगड़े है, फिर भी
दूसरों का हिसाब लिए फिरते है..!