कदम निरंतर बढते जिनके , श्रम जिनका अविराम है ,
विजय सुनिश्चित होती उनकी , घोषित यह परिणाम है !
Category: प्रेणास्पद शायरी
बुलंदी देर तक
बुलंदी देर तक किस शख्श के हिस्से में रहती है
बहुत ऊँची इमारत हर घडी खतरे में रहती है ।
नफ़रत फैलाने वाला
ना हिंदू बुरा है,
ना मुसलमान बुरा है,
ना गीता बुरी है,
ना कुरान बुरा है,
ना खुदा बुरा है,
ना भगवान बुरा है,
नफ़रत फैलाने वाला,
हर शैतान बुरा है..!!
अपनी कोशिश को
सफलता कभी भी ‘पक्की’ नहीं होती,
तथा असफलता कभी भी ‘अंतिम’ नहीं होती !!
इस लिए अपनी कोशिश को,
तब तक जारी रखो,
जबतक आपकी ‘ जीत ‘,
एक ‘इतिहास’ ना बन जाये!!
रिवाज़ ही बदल गए
सुना था वफा मिला करती हैं मोहब्बत में….
हमारी बारी आई तो रिवाज़ ही बदल गए …
दिल बेजुबान है
दिल बेजुबान है तो क्या,
तुम यूँ ही तोड़ते रहोगे..?!
कागज़ की नाव
बस इतनी सी बात समंदर को खल गईं,
एक कागज़ की नाव मुझ पर कैसे चल गई!
नतीजो को इनाम
दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती कोशिशो को नही.
जिस दिन अपने
जिस दिन अपने कमाए हुए पैसों से जीना सीख जायोगे ,
उस दिन आपके शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!
बहुत दूर की बात हैं
फ्री में हम किसी को ‘गाली’ तक नहीं देते…,,,
‘स्माइल’ तो बहुत दूर की बात हैं…!!!