असफ़लता अनाथ होती है, मगर सफलता के माँ, बाप, रिश्तेदार दोस्त सभी होते है ।
Category: प्रेणास्पद शायरी
असफलता से मत डरिए
असफलता से मत डरिए ! कोशिश तो कीजिये
सौभाग्य के द्वार
परिश्रम वह चाबी है जो सौभाग्य के द्वार खोलती है !
सबसे बड़ी सफलता
अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है
असफलता का ये मतलब नहीं
असफलता का ये मतलब नहीं है कि आप असफल हैं
इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं
माँ बाप के अलावा
आपके माँ बाप के अलावा कोई भी शख्स आपका निःस्वार्थ भला नही चहता
एक समान रहता है
सूर्य उदय होते समय लाल होता है, और अस्त होते वक़्त भी |
महान व्यक्तियों का व्यवहार संपत्ति और विपत्ति में एक समान रहता है
कठिन है राह
कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो…
कठिन है राह-गुज़र थोड़ी देर साथ चलो;
बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी देर साथ चलो;
तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है;
ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो;
नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं;
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो;
ये एक शब की मुलाक़ात भी गनीमत है;
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दू साथ चलो;
तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जाना हमें भी करना है;
‘फ़राज़’ तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो।
वजह ना दो
मुझे वजह ना दो हिन्दू या मुसलमान होने
की..
मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए ..
एक ”इंसान” होने की..
आ जायेगी कयामत
रुख से
नकाब गर, उठ जायेगा तेरा
आ जायेगी कयामत और हश्र होगा।