तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते…
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते…
नसीब वालो को मिलते है…
फिकर करने वाले…
मुझे अपने दिल की औकात तो नहीं मालूम मगर ,
जहां तुम समाये हो,वो दिल कोई आम नहीं होगा…!
जिंदगी से आप जो भी बेहतर से बेहतर ले सको वो लेलो,
क्योंकि जिंदगी जब लेना शुरू करती है सांस भी बाकी नहीं छोडती|
फूलो कि वादी में हो बसेरा आपका, चाँद सितारो के आँगन में हो घर आपका,
ये दिल से दुआ हे एक दोस्त कि दूसरे दोस्त से,
के तुम से भी खूबसूरत हो मुकदर तेरा|
दिलों में रहना सिखो,
घर में तो सभी रहते हैं…
दिल दो किसी एक को;
वो भी किसी नेक को;
जब तक मिल ना जाए कोई;
ट्राई करते रहो हर एक को।
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
हम मतलबी नहीं कि चाहने वाले को धोखा दें,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नही…!
फ़रियाद कर रही हैं तरसी हुई
निगाहें…
देखे हुऐ किसी को जमाना हो
गया…!!!