प्यार कमजोर दिल से

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता! ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता! दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की! उस के बिना जिया नहीं जा सकता!

बेनाम आरजू की वजह

बेनाम आरजू की वजह ना पूछिये, कोई अजनबी था, रूह का दर्द बन गया…!

वो पगली समझती है

वो पगली समझती है के उसने मेरा दिल तोड़ दिया वो नहीं जानती वही दर्द बयां करके हमने यहाँ लाखो का दिलजीत लिया |

कहने को कुछ नहीं

कहने को कुछ नहीं … आह भी चुप सी घुट रही है सीने में !!

दीवाना पूछता है

दीवाना पूछता है ये लहरों से बार-बार… कुछ बस्तियाँ यहाँ थीं बताओ किधर गईं…!!!

वो ता-उम्र कहते रहे

वो ता-उम्र कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं, अंतत: दिल का दौरा ये दाग भी धो गया!

लेकिन इतना यक़ीन

गरूर तो नहीं करते लेकिन इतना यक़ीन ‘ज़रूर’ है.. कि अगर याद नहीं करोगे तो ‘भुला’ भी नहीं सकोगे.

तू मूझे नवाज़ता है

तू मूझे नवाज़ता है, ये तेरा करम है मेरे मौला वरना तेरी मेहरबानी के लायक मेरी इबादत कहाँ |

हर ज़ुबां में कह के

हर ज़ुबां में कह के देख लिया हाल ए दिल उनसे, एक ख़ामोशी को भी अब आज़मां के देखते हैं |

खुश हम हो

खुश हम हो तो सुकून से सोती है माँ सागर का एक अनमोल मोती है माँ कदर कर ले जमाना माँ की क्योंकि जन्नत में हमसे पहले दाखिल होती है माँ|

Exit mobile version