वो अक्सर देता है मुझे , परिंदों की मिसाल .
साफ़ नहीं कहता के , मेरा शहर छोड़ जाओ.
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
वो अक्सर देता है मुझे , परिंदों की मिसाल .
साफ़ नहीं कहता के , मेरा शहर छोड़ जाओ.
दर्द बयां करना है तो शायरी से कीजिये जनाब…..
लोगों के पास वक़्त कहाँ एहसासों को सुनने का…
आज़ाद पंछी बनने का मज़ा ही
अलग है..
अपनी शर्तों पर जीने का….नशा
ही अलग है ..
छुपी होती है लफ्जों में
बातें दिल की…!!
लोग शायरी समझ के
बस मुस्कुरा देते हैं…!!
ज़िन्दगी मिली भी तो क्या मिली,
बन के बेवफा मिली…..
इतने तो मेरे गुनाह भी ना थे,
जितनी मुझे सजा मिली..
मै तो ग़ज़ल सुना कर अकेला खडा रह गया
सुनने वाले सब अपने चाहने वालों में खो गए..
सफ़र-ए-ज़िन्दगी में
इक तेरे साथ की ख़ातिर..!!
उन रिश्तों को भी
नज़रअंदाज़ किया जो हासिल थे..!!
आइना फिर आज रिश्वत लेते पकड़ा गया…
दिल में दर्द था, फिर भी चेहरा हँसता हुआ दिखाई दिया….!
बारिश में रख दो इस जिंदगी के पन्नों को,
कि धुल जाए स्याही,
ज़िन्दगी तुझे फिर से लिखने का
मन करता है कभी- कभी।।
काश कोई इस तरह भी
वाकिफ़ हो मेरी जिन्दगी से…
मै बारिश में भी रोऊँ
तो वो मेरे आँसू पढ ले…!!